श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने सीएमडी के सामने रखी मांग
श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने सीएमडी के सामने रखी मांग

खेतड़ीनगर : खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने केसीसी प्रोजेक्ट के एक दिवसीय दौरे पर आए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी से मुलाकात कर अपनी मांगे राखी। इस दौरान उन्होंने रविवार को खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ के पदाधिकारियों व कोलिहान खदान हादसे में घायल हुए कर्मचारियों से बैठक की। खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने सीएमडी घनश्याम शर्मा को विभिन्न मार्गों को लेकर ज्ञापन देकर जल्द समाधान करवाने की मांग की। यूनियन महासचिव बिडदुराम सैनी ने बताया की यूनियन की तरफ से दो साल के अंडर ग्राउंड अलाउंस एरियर का भुगतान, ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए करने, पूर्व कर्मचारियों का रोका गया लीव इन्केशमेंट का भुगतान करने, कोलिहान खदान में उत्पादन चालू करने, प्रोजेक्ट में समुचित पेयजल की व्यवस्था करवाने, ठेका कामगारों के वेतन भत्ते व अन्य लाभ बढ़ाने की मांग की। इस दौरान सीएमडी शर्मा ने ग्रेच्युटी का मुद्दा जल्द ही निदेशक मंडल एवं सरकार से स्वीकृत करवाने तथा कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएमडी शर्मा ने कोलिहान खदान में 14 मई को हुए हादसा घायलों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए।
इस मौके पर केसीसी कार्यपालक निदेशक घनश्याम दास गुप्ता, केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, एस शिवदर्शी, अरूनव भंडारी, निरंजन साहू, आफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, मयुख चटर्जी, प्रीतम कुमार, एके शर्मा, सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।