[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जांगिड़ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जांगिड़ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

जांगिड़ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़

झुंझुनूं : स्थानीय केशव आदर्श विधा मन्दिर मे रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा झुंझुनूं के तत्वाधान मे संत दर्शन महाराज के सानिध्य मे जांगिड़ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पंवार थे जबकि विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्भू थे समारोह की अध्यक्षता जिला शाखा अध्यक्ष राजेश जांगिड़ थे।

इस अवसर पर जांगिड़ समाज के 201 प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओ को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया समारोह मे सभी वक्ताओ ने जांगिड़ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपने अपने विचार व्यक्त कर जांगिड़ समाज को नई ऊंचाईओ पर ले जाने का संकल्प लिया।

समारोह मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ प्राचार्य बिहारी लाल जांगिड़ प्राचार्य अरविन्द जांगिड़ रामदेव जांगिड़ सुभाष जांगिड़ जगदीश जांगिड़ पूर्व सहायक अभियंता नागर मल जांगिड़ संजय जांगिड़ मनरूप जांगिड़ बनवारी लाल जांगिड़ नवलगढ़ अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ गुढ़ा अध्यक्ष नथमल जांगिड़ चूरू जिला अध्यक्ष नीरज जांगिड़ हरिकिशन जांगिड़ यश जांगिड़ मनोज जांगिड़ आर्यन जांगिड़ रतन लाल बगड़िया गंगाधर जांगिड़ शिवकुमार जांगिड़ राजेन्द्र जांगिड़ विनोद जांगिड़ लक्ष्मीकांत जांगिड़ नन्द लाल जांगिड़ डॉक्टर दीपिका जांगिड़ अनीता जांगिड़ मंजू जांगिड़ उर्मिला जांगिड़ दुर्गा जांगिड़ निर्मला जांगिड़ सहित जांगिड़ समाज के हजारों की संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles