[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सेना का जवान निकला लुटेरा:पुलिस ने दबोचा, साथी ने बचने को दूसरी मंजिल से लगाई छलांग; 5.80 लाख रुपए लूटे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सेना का जवान निकला लुटेरा:पुलिस ने दबोचा, साथी ने बचने को दूसरी मंजिल से लगाई छलांग; 5.80 लाख रुपए लूटे थे

सीकर में सेना का जवान निकला लुटेरा:पुलिस ने दबोचा, साथी ने बचने को दूसरी मंजिल से लगाई छलांग; 5.80 लाख रुपए लूटे थे

सीकर : सीकर पुलिस ने शनिवार को सेना के जवान और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। जवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 12 फरवरी की सुबह एक व्यक्ति से 5.80 लाख रुपए लूटे थे। सूचना पर जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो जवान का साथी दूसरी मंजिल से कूद गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। जवान छुट्टी पर आया हुआ था और 22 फरवरी को वापस जाना था।

फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस जैसे ही फ्लैट पर पहुंची, जवान का साथी दूसरी मंजिल की बालकनी से कूद गया। पुलिसकर्मी तुरंत उसकी तरफ भागे और आरोपी को उठाकर ले गए। सीकर डीएसपी सिटी प्रशांत किरण ने बताया- जवान नंदू सिंह (27) और उसके साथी रविंद्र उर्फ बिट्टू (19) को अरेस्ट किया है। जवान पर पहले से चार मुकदमे दर्ज है। वह 40 दिन की छुट्टी पर आया था।

वहीं आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ बिट्टू पर पूर्व में 9 मुकदमे दर्ज है, जो जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में स्विफ्ट कार लूट और सीकर के फतेहपुर कोतवाली इलाके में फिरौती के मामले में फरार चल रहा था। एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है।

जवान 8 साल से सेना में है। उस पर पहले से 4 मामले दर्ज है।
जवान 8 साल से सेना में है। उस पर पहले से 4 मामले दर्ज है।

लूट से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी, जानें 4 पॉइंट्स में…

1. सेना का जवान और साथी निकला लुटेरे डीएसपी सिटी प्रशांत किरण ने बताया- 12 फरवरी को कृष्णा मैस के पास रहने वाले सुनील कुमार ( प्राइवेट कर्मचारी )ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सुबह 9:50 बजे वह अपने मकान से बाइक पर कल्याण सर्किल जा रहा था। पिपराली रोड पर सीएलसी के पीछे वाली गली में तीन लड़के पहले से खड़े थे।

जैसे ही वह पहुंचा, उन लोगों ने हेलमेट से सिर पर मारा, जिससे वह बाइक से गिर गया। इसके बाद तीनों लड़के 5.80 लाख रुपए और अन्य डॉक्युमेंट्स से भरा बैग लेकर भाग गए।

2. CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान की। इसके बाद सबसे पहले रींगस से आरोपी नंदू सिंह को पकड़ा। वह सिंहासन सीकर का रहने वाला है और 8 साल से सेना में है। वर्तमान में बीकानेर में पोस्टेड है। पूछताछ में पता चला कि उसके साथ रविंद्र उर्फ बिट्टू भी था।

3. पुलिस को देखकर भागने की कोशिश पुलिस ने राहुल के मकान पर रींगस में दबिश दी, वहां रविंद्र भी था। पुलिस को देखकर रविंद्र डर गया। भागने की कोशिश में दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ा और रींगस हॉस्पिटल लेकर गए। इसके बाद सीकर के एसके हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

4. पुलिस टीम ने कैसे सुलझाया लूट का मामला डीएसपी सिटी प्रशांत किरण के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने मिलकर 5.80 लाख की लूट का मामला सुलझाया। टेक्निकल, साइबर और डीएसटी टीम की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज से लेकर साइबर सर्विलांस तक का सहारा लिया गया।

Related Articles