[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RB ग्रुप का मुख्य गुर्गा दिलीप पिस्टल,5 कारतूस गिरफ्तार:बाबा गैंग के राधेश्याम और कानाराम गुर्जर पर हमले की फिराक में था,पुलिस ने पहले ही दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

RB ग्रुप का मुख्य गुर्गा दिलीप पिस्टल,5 कारतूस गिरफ्तार:बाबा गैंग के राधेश्याम और कानाराम गुर्जर पर हमले की फिराक में था,पुलिस ने पहले ही दबोचा

RB ग्रुप का मुख्य गुर्गा दिलीप पिस्टल,5 कारतूस गिरफ्तार:बाबा गैंग के राधेश्याम और कानाराम गुर्जर पर हमले की फिराक में था,पुलिस ने पहले ही दबोचा

सीकर : सीकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उद्योग नगर पुलिस,जिला विशेष टीम और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरबी गैंग के मुख्य सरगना दिलीप वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध देसी पिस्टल और पांच कारतूस मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपलोड करता था।
आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपलोड करता था।

सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस टीम ने अवैध रूप से हथियार रखने वाले और सोशल मीडिया पर फायर आर्म्स के साथ फोटो अपलोड करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए आरबी गैंग के मुख्य गुर्गा दिलीप वर्मा (20) निवासी रैवासा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं।

आरोपी पर पूर्व में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जीणमाता इलाके का सक्रिय अपराधी है। जो लोकल स्तर पर आरबी गैंग का संचालन कर रहा है। जिसकी बाबा गैंग से रंजिश चल रही है। इसने साथियों के साथ बाबा गैंग के राधे गुर्जर पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी विपक्षी गैंग के सदस्य के घर दीवार और गेट की तोड़फोड़ करने के मामले में भी वांछित चल रहा था। बाबा गैंग के राधेश्याम गुर्जर और रोशन हत्याकांड के मुजरिम कानाराम पर हमला करने की फिराक में था। साइबर सेल के कांस्टेबल राकेश कुमार की आसूचना पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में राकेश कुमार के अलावा जिला विशेष टीम के कांस्टेबल अंकुश कुमार की अहम भूमिका रही।

Related Articles