[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का एचसीएल सीएमडी ने किया शुभारम्भ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का एचसीएल सीएमडी ने किया शुभारम्भ

केसीसी अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का एचसीएल सीएमडी ने किया शुभारम्भ

खेतडीनगर : केसीसी टाउनशिप स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केसीसी अस्पताल में केसीसी प्रोजेक्ट के केसीसी वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सह प्रबन्ध निदेशक घनश्याम दास शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि में पीडी बौहरा, एस गुहा, सन्जु सीसेन, मयुर चटरर्जी, एस शिवदर्शी, ओफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाईसिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, विपिन शर्मा, प्रभारी डॉ. सुजिता, नोडल प्रभारी डॉ. भानु, नागेश राजपुरोहित, आशीष गुप्ता, डॉ गोपाल राठी, विके इन्द्रा, भुपेश बंबोरिया, डॉ दीपिका खुराना थे। अध्यक्षता केसीसी इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने जन औषधी केन्द्र का फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि घनश्याम दास शर्मा ने बताया कि केसीसी अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होने से यहां के आमजन को किफायती दर पर दवाइयां उपलब्ध होगी। साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी संचालन बखूबी तरीके से हो पाएगा। पूर्व में हुए केंद्रीय खान मंत्री के दौरे के दौरान केसीसी अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोलना की बात हुई थी इसके बाद आज अस्पताल में जन औषधि केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। केसीसी इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता ने सीएमडी को केसीसी अस्पताल का भी दौरा करवा कर व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर राहुल राय, विके इन्द्रा, महेन्द्र शर्मा, अभिषेक पारिक, अशोक पुनियां, रणजित, राजा आशिष, हरि चरण, मयंक, पार्वती देवी, बाबुलाल आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles