नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में प्रदर्शन:जिला निरस्त किए जाने को लेकर किया विरोध, जिला बहाल करने की मांग
नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में प्रदर्शन:जिला निरस्त किए जाने को लेकर किया विरोध, जिला बहाल करने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाए जाने के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। प्रीतमपुरी गांव में आज स्थानीय ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें विधायक सुरेश मोदी भी शामिल हुए। लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया।
विधायक सुरेश मोदी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीमकाथाना जिला सभी मापदंड पूरे करता था, फिर भी राजनीतिक कारणों से इसे हटा दिया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। हर सप्ताह गांव-गांव से मशाल जुलूस निकाला जाएगा और एक नई रणनीति के तहत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धरने में प्रमोद शर्मा, भागुराम नेहरा, भोलाराम लाम्बा, जोगेंद्र बाकोलिया, श्रवण यादव समेत कई प्रमुख ग्रामीण शामिल हुए। लोगों का कहना है कि जब तक सरकार जिला और संभाग बहाल नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस आंदोलन के माध्यम से जनता सरकार से जवाब मांगने का काम करेगी।