बस स्टैंड पर पालिका की कार्रवाई से बैठक में हंगामा:पार्षदों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ईओ ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं, पूर्व मंत्री पहुंचे धरना स्थल
बस स्टैंड पर पालिका की कार्रवाई से बैठक में हंगामा:पार्षदों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ईओ ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं, पूर्व मंत्री पहुंचे धरना स्थल

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में शुक्रवार को बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ। पार्षदों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) तौफिक अहमद पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा।
बैठक में चेयरमैन रामनिवास सैनी द्वारा विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी ने बस स्टैंड की कार्रवाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि जब बोर्ड के सदस्य इस कार्रवाई से सहमत नहीं थे, तो किसके दबाव में यह कार्रवाई की गई।
पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी ने विवादित जगह को लेकर दोहरी नीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर जमीन अग्रवाल समाज की थी तो अतिक्रमण क्यों हटाया और अगर नगर पालिका की थी तो अग्रवाल समाज को कब्जा क्यों दिलाया गया। जवाब में ईओ तौफिक अहमद ने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं है।
पार्षद शिशपाल सैनी और श्यामाराम सैनी ने ईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को डीएलबी डायरेक्टर तक पहुंचाने की मांग की। पार्षदों ने प्रशासन पर बड़ी डील कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर दो दिन में गलती नहीं सुधारी गई तो वे कड़ा कदम उठाएंगे।
हंगामे के बीच पार्षद राजेंद्र मारवाल और अब्दुल अजीज कच्छावा के हस्तक्षेप से बैठक का मुख्य एजेंडा आगे बढ़ा और नगर पालिका के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
बैठक में पार्षद राजेंद्र ढेनवाल ने गत बैठक की प्रोसिडिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसे ठीक करने का मामला उठाया। पार्षद संदीप सोनी ने कहा कि चुंगी नंबर तीन से नई मंडी तक नाले की सफाई का ठेका लेने वाले संवेदक ने 5 फरवरी तक निर्धारित समय में अपना कार्य पूरा नहीं किया है। ऐसे आवश्यक कार्य को पूरा नहीं करने पर ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करवाया जाए।
पार्षद राधेश्याम रचेता ने कहा कि अंबेडकर भवन के चारों तरफ कंटीले तार लगवाए जाए, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा उसकी सफाई और निगरानी की पूरी व्यवस्था करवाई जाए।बैठक में नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, उमेश कुमावत, तेजस छीपा, माहिर खान, अजय तसीड़, गोविंद वाल्मिकी, मधु सैनी, ललिता सैनी, संतोष जांगिड़ आदि ने बैठक के दौरान चर्चा में भाग लिया।
पालिका प्रशासन ने लगाई प्रदर्शनी
नगर पालिका वर्तमान बोर्ड के चार साल पूरे होने पर पालिका परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। पालिका की ओर से चार साल में करवाए गए कार्यों और पालिका की उपलब्धियों को बैनर लगाकर प्रदर्शित किया गया।

धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर विवादित जमीन मामले में चल रहे धरने में शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ईओ तौफिक अहमद को फोन करके मौके पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने ईओ से कहा कि बिल्डिंग लाइन से 15 फीट आगे बनाई गई दीवार अवैध है और इस पर रोक लगाई जानी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही जमीन मालिक के पास नगर पालिका का पट्टा हो, लेकिन बिल्डिंग लाइन से आगे निर्माण की अनुमति नहीं है।
ईओ ने बताया कि दूसरे पक्ष से दस्तावेज मांगे गए हैं और राजस्व विभाग से जमीन का सीमांकन कराया जाएगा। एक-दो दिन में नाप-जोख के बाद अवैध निर्माण को हटा दिया जाएगा।
इस बीच धरने पर बैठे दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों के बिजली मीटर भी नहीं उतारे गए, बल्कि उन्हें पोल पर स्थानांतरित कर दिया गया। पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। जिसमें सुरजभान शर्मा, कजोड़मल सैनी, राकेश शर्मा समेत कई स्थानीय व्यापारी शामिल रहे।