[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग, युवाओं ने किया प्रदर्शन:मशाल जुलूस निकाला, ट्रेन रोकने और नेताओं के बहिष्कार की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग, युवाओं ने किया प्रदर्शन:मशाल जुलूस निकाला, ट्रेन रोकने और नेताओं के बहिष्कार की चेतावनी

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग, युवाओं ने किया प्रदर्शन:मशाल जुलूस निकाला, ट्रेन रोकने और नेताओं के बहिष्कार की चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा शक्ति संगठन की ओर से आयोजित यह जुलूस जीप स्टैंड से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए खेतड़ी मोड़ तक पहुंचा।

शशिपाल भाकर ने बताया कि 30 जनवरी को किए गए चक्का जाम के दौरान प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया था। दो दिन पहले उपखंड अधिकारी से मुलाकात का समय मांगा गया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। स्थानीय राजनेताओं और प्रशासन की उदासीनता के विरोध में युवाओं ने मशाल जुलूस निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसमें ट्रेन रोकने और नेताओं का बहिष्कार शामिल है।

Related Articles