फतेहपुर में पुलिस को बड़ी सफलता:32 साल के युवक से 10 किलो गांजा बरामद, NDPS एक्ट में गिरफ्तार
फतेहपुर में पुलिस को बड़ी सफलता:32 साल के युवक से 10 किलो गांजा बरामद, NDPS एक्ट में गिरफ्तार

फतेहपुर : फतेहपुर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने बुधवार को मरडाटू बड़ी में गोगामेड़ी के पास से 32 वर्षीय शंकर सिंह के कब्जे से 9 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया।
डीएसपी अरविंद कुमार के अनुसार, अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शायर सिंह के पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सदर थाना फतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध गांजे के सोर्स और वितरण नेटवर्क का पता लगाया जा सके।