[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर मे दो दिवसीय रामायण का अखंड पाठ और धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर मे दो दिवसीय रामायण का अखंड पाठ और धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

सीतसर मे दो दिवसीय रामायण का अखंड पाठ और धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़ 

झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे सीतसर बालाजी धाम मन्दिर मे सोमवार और मंगलवार को मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मे दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम सम्पन्न हुए इंजीनियर रवि पारीक व पी एल शर्मा ने सयुक्त रूप से बताया की दो दिन रामायण का अखंड पाठ किया गया इसी के साथ दोनों दिन प्रशिद्ध धार्मिक कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम चलता रहा वही मंन्दिर मे आने वाले सभी श्रदालुओं के लिए प्रशाद खाने के लिए दोनों दिन भंडारा चलता रहा इसी तरह मन्दिर को रंग बिरंगे सुंगधित फूलो से और विधुत साज सजा से सजाया गया उक्त सभी कार्यकर्मो को संपन्न करने मे मुख्य रूप से हरी राम बुढ़ानिया अंकित शर्मा अभिषेक सुरेश शर्मा उम्मेद सिंह भालोटिया संजय चिंचडोली राकेश बुढ़ानिया राजेश बुढ़ानिया कैलाश ठेकेदार रविन्द्र कटारिया श्रवण कुमार मीणा मंगेज चावला रमेश सैनी रमेश पारीक ढुलानिया संजय पंसारी शिशपाल ठिमोली श्योकरण विकास पारीक नरेश पारीक चीकू पारीक नीकु पारीक आदि कार्यकर्त्ताओ का सराहनीय सहयोग रहा

Related Articles