[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतिम संस्कार में शामिल होने गया, बोलेरो चोरी हो गई:झुंझुनूं के सूरजगढ़ की घटना; पीड़ित बोला- चोर ऑरिजनल कागज भी ले गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतिम संस्कार में शामिल होने गया, बोलेरो चोरी हो गई:झुंझुनूं के सूरजगढ़ की घटना; पीड़ित बोला- चोर ऑरिजनल कागज भी ले गए

अंतिम संस्कार में शामिल होने गया, बोलेरो चोरी हो गई:झुंझुनूं के सूरजगढ़ की घटना; पीड़ित बोला- चोर ऑरिजनल कागज भी ले गए

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक व्यक्ति की बोलेरो कार चोरी हो गई। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। लौटकर देखा तो कार गायब मिली। मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में बगड़ (झुंझुनूं) निवासी गिरधारी पुत्र प्रहलाद ने बताया- मैं अपने बहनोई की बोलेरो कार अपने पास रखता हूं। सूरजगढ़ कस्बे के श्याम मंदिर मोहल्ले में अंतिम संस्कार में शामिल होने बोलेरा लेकर गया था। कार को पालीराम स्कूल के पीछे खाली जगह पार्क किया था।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कार को संभाला तो मौके पर नहीं मिली। आस पड़ोस में खूब की तलाश किया लेकिन कार नहीं मिली। कार में मेरा ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, बैंक की पास बुक समेत अन्य ऑरिजनल कागजात भी थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Related Articles