वकीलों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा:अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने समेत 5 मांगें रखीं
वकीलों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा:अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने समेत 5 मांगें रखीं

खेतड़ी : खेतड़ी में सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा और कल्याण को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए इस ज्ञापन में वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई है।
तहसीलदार सुनील कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में वकीलों ने बताया कि पिछले कुछ समय से अधिवक्ताओं और उनके परिवारों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। साथ ही, प्रशासनिक व्यवस्थाओं के कारण कुछ वकील आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए हैं। वकीलों का कहना है कि न्याय प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग होने के बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
वकीलों की प्रमुख मांग
- अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का तत्काल क्रियान्वयन
- 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके और 30 वर्ष वकालत कर चुके वकीलों को पेंशन सुविधा
- मेडिकल और बीमा पॉलिसी की व्यवस्था
- न्यायिक कार्य के लिए यात्रा में टोल टैक्स से छूट
- नए वकीलों को 10,000 रुपए का प्रारंभिक आर्थिक सहयोग
इस अवसर पर एडवोकेट महेंद्र सिंह निर्वाण, सुरेश कुमार सैनी, संजय सुरोलिया, रहीमुद्दीन कुरैशी,हवा सिंह, हेमराज खटाणा, विक्रम सिंह, मोहम्मद फारूक, महीपाल दौराता, सुभाष कुमावत, आलोक मान, सुरेंद्र सिंह, ख्याली राम सहित कई प्रमुख वकील उपस्थित थे। वकीलों का कहना है कि उनकी ये मांगें लंबे समय से लंबित हैं और सरकार को इन पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।