[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेडिकल कॉलेज में तेज म्यूजिक को लेकर मजदूरों में झगड़ा:दो महिलाओं समेत तीन घायल, अस्पताल में कराया भर्ती; कोई मामला दर्ज नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेडिकल कॉलेज में तेज म्यूजिक को लेकर मजदूरों में झगड़ा:दो महिलाओं समेत तीन घायल, अस्पताल में कराया भर्ती; कोई मामला दर्ज नहीं

मेडिकल कॉलेज में तेज म्यूजिक को लेकर मजदूरों में झगड़ा:दो महिलाओं समेत तीन घायल, अस्पताल में कराया भर्ती; कोई मामला दर्ज नहीं

चूरू : चूरू के मेडिकल कॉलेज में एक सामान्य विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बीच तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना में उत्तर प्रदेश की 38 वर्षीय हीरा देवी, 35 वर्षीय पार्वती और बिहार के 18 वर्षीय रोशन को चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।

घायलों के परिजनों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में विभिन्न राज्यों से मजदूर आए हुए हैं। काम के बाद कुछ मजदूरों द्वारा तेज आवाज में गाना बजाने पर अन्य मजदूरों ने आपत्ति जताई और आवाज कम करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी ली, लेकिन देर शाम तक किसी भी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles