स्थानीय इन्दिरा मेमोरियल मदरसा स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ जाकिर हुसैन की जयंती मनाई
स्थानीय इन्दिरा मेमोरियल मदरसा स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ जाकिर हुसैन की जयंती मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डॉ जाकिर हुसैन जयंती मनाई गई मुख्य अतिथि राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन व पूर्व संचालिका हाजन जैतुन बानो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाॅ जाकिर हुसैन स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के तीसरे राष्ट्रपति एवं प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति थे ।जिनका कार्यकाल 13 मई1967 से 3 मई 1969 तक था। उनका जन्म हैदराबाद के तेलंगाना के एक पठान परिवार में हुआ था। उन्होंने 30 साल की उम्र में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के स्थापना दल के सदस्य बने। वे भारत के तीसरे राष्ट्रपति एवं प्रमुख शिक्षा शास्त्री थे ।1920 में उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना में अपना योगदान दिया तथा यहां के उप कुलपति बने ।1962 ईस्वी में उन्हें भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति बनाया गया। उन्हें वर्ष 1963 में भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया। भारत में आधुनिक शिक्षा के सबसे बड़े समर्थक में से एक थे जो बिहार के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवा दी और उसके बाद देश के उपराष्ट्रपति रहे तथा बाद में वह भारत के तीसरे एवं प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति बने वो एकमात्र ऐसे मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी थे जो राष्ट्रपति पद तक पहुंचने में सफल रहे सन 1969 में असमय देहावसान के कारण वे अपना राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा नहीं कर सके इसी दौरान 1969 में उनका देहांत हो गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधालय के सचिव हाजी युसूफ खान रूकनखानी ने कहा कि हमें उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर देश में हो रहे भ्रष्टाचार को मिटाने व विधार्थियों को शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जाने पर जोर दिया कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया प्रधानाध्यापिका सबीना बानो ने अतिथियों का माला भेंट कर आभार व्यक्त किया विधालय के बच्चों को फल वितरित किए गये इस अवसर पर शिक्षा अनुदेशक असलम खान शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई समाजसेवी डॉ युनस खान रूकनखानी व विधार्थियों ने डॉ जाकिर हुसैन व विधालय पूर्व संचालिका हाजन जैतुन बानो के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।