सीए सेमीनार का आयोजन
सीए सेमीनार का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : गीतांजली पब्लिक सी.सै. स्कूल में प्रमोट कॉमर्स प्रमोट इंडिया फाउंडेशन के फाउंडर सीएमए जयुपर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक द्वारा विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्सेज व सीएमए ए सीएए सीएस की जानकारी दी। तथा उन्होने बताया कि सीएमए सीए सीएस कोर्स विद्यार्थियों को कॉस्ट ऑडिटए टैक्स ऑडिटएफाइनेंस मैनेजरए कंसल्टेंटए एनालिस्ट और टैक्स एडवाइजर जैसे बेहतर विकल्प देता है। 12वीं कक्षा के बाद सीएमएए सीएएसीएस कोर्स को किया जा सकता हैए जिसमें 3 से 4 वर्षो में यह कोर्स होता है। कोर्स करने के उपरांत केंद्र सरकार राज्य सरकार व गैर सरकारी व विदेशी कंपनियों में नौकरी लगने के बेहतर अवसर उपलब्ध होते है। साथ ही प्रेक्टिस करने के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। संस्था के प्रबन्ध निदेषक विनय गौतम ने बताया कि आज के समय में छात्र छात्राओं को कॉमर्स के क्षेत्र में भविष्य को लेकर उपलब्ध अवसरों के सम्बंध में मार्ग प्रर्दषित किया।
हरेन्द्र कुमार पारीक ने सीएमए, सीए, सीएस व वाणिज्य वर्ग के अन्य सभी कोर्स की बारीकी से जानकारी उपलब्ध करवाई और वर्तमान चलन को देखते हुए जिस तरह छात्र छात्राऐं कक्षा 10 के बाद केवल विज्ञान व आर्ट्स विषय में अपना कैरियर देख रहे है ऐसे परिवेष में कॉमर्स क्षेत्र में जुड़े नये अवसरों से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया। इस दौरान स्कूल चेयरमैन दामोदर गौतम ने बताया कि वाणिज्य वर्ग का जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है। निदेशक गौरव गौतम ने भी विचार व्यक्त किए।
इस दौरान कक्षा 8वी से 12वीं तक के बच्चों की कांउसलिंग की गई। कार्यक्रम का संचलान पंचम शर्मा ने किया। इस अवसर पर वन्दना गौतम, डॉ. नेहा गौतम, प्रताप सिंह कंकर, राधेष्याम शर्मा, राकेष यादव, दिवाकर शर्मा, कृष्णा वर्मा, आदित्य शर्मा, लीलावती शर्मा, सुशीला शर्मा, गरीमा दाधीच, आदि उपस्थित रहें।