राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय रही तमन्ना खान का किया सम्मान
राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय रही तमन्ना खान का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय राजकीय पारख बालिका विद्यालय के पास ,चूरू से राष्ट्रीय स्तर की दोड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सुश्री तमन्ना ख़ान पुत्री स्व. बाबू ख़ान भलीम को उनके निवास स्थान पर पहुँचकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफ़ीक मंडेलिया ने तमन्ना खान का शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मान करते हुए कहा आपने चूरू जिले का नाम रोशन किया है ,इसके लिए बधाई और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए निराश होने की आवश्यकता नही आपको आर्थिक सहयोग में कोई कमी नही आने दी जाएगी, हम सब यही कामनाएं करते है आगे बढ़ो परिवार व ज़िले का नाम इस तरह रोशन करती रहो ।इस अवसर पर पूर्व जिला खेल अधिकारी ईशवर सिह लाम्बा, पूर्व सभापति गोविन्द महँसरिया, असलम खोखर, किशोर धांधू, अबरार खान, संजय भाटी, आबिद जाबासरिया, तारीख नागौरी, आरिफ़ रिसालदार, शाहरुख खान, इस्माईल भाटी, शाहिद खान आदि ने तमन्ना खान का अभिनन्दन किया ।