[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बालिकाओं को अवसर मिलते नहीं ‌ बालिकाएं अपना हक छिनती हैं – प्रजापति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बालिकाओं को अवसर मिलते नहीं ‌ बालिकाएं अपना हक छिनती हैं – प्रजापति

बालिकाओं को अवसर मिलते नहीं ‌ बालिकाएं अपना हक छिनती हैं - प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर गढ़ स्थित राजकीय सर्वहितकारर्णी उ .मा. कन्या विधालय के सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया। मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सिवील राईट सोसायटी चुरु ने बालिकाओं से कहा कि परिक्षा का समय है तनाव मुक्त होकर पढ़ना है स्वस्थ रहो मस्त रहो पढ़ते रहो आगे बढ़ते रहो के सुत्र से पढ़ाई करना है उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम विश्वास, उसके बाद प्रयास, उसके बाद मेहनत उसके बाद अभ्यास सफलता के सुत्र से बालिकाओं को प्रातः चार बजे उठकर पढ़ने, चार घंटे घर पर पढ़कर शाला आने, आदर्श बालिका से आदर्श घर से शाला के सफर का स्वैच्छिक संकल्प दिलाया। उन्होंने घर में दुध दही के अभाव की पुर्ति के लिए कहा कि अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाना है उन्होंने बालिकाओं से कहा कि बालिकाओं को अवसर मिलते नहीं है छिने जाते हैं ये स्वर्णिम अवसर है इसका टच स्क्रीन के मोबाइल फोन और टीवी से दुर रहकर हर सैकैन्ड का सदुपयोग कर अभावों को ताकत बनाकर आगे बढ़ना है जागो तभी सवेरा से नये संकल्प के साथ शुरुआत करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने लोहिया महाविद्यालय के पुर्व प्रधानाचार्य भंवर सिंह सामौर,एच आर ईसराण,स्व ईश्वर राम जांगीड़, दिलीप पुंनीया की सादगी से आगे बढ़ने और आदर्शता का संस्मरण सुनाते हुए खान पान ओर जीवन शैली में सुधार करने की प्रेरणा दी। प्रजापति ने बच्चों से कहा कि स्वास्थ्य अच्छा नहीं रखोगे तो बचपन में बुढ़े हो जाओगे ।टीवी के लिए बालिकाओं से कहा कि ज्यादा समय नहीं देना है ओर घर परिवार शाला का नाम ऊंचा करूंगा और पढ़-लिख कर जब आप बड़े पद पर पंहुच जाओगे तो लोग आपके संघर्ष से सफलता तक गाथा नज़ीर बन जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपप्राचार्य महावीर प्रसाद रायपुरिया ने कहा कि हमारी शाला के स्टाफ व बालिकाओं के अनुशासन काबिले तारीफ है उन्होंने बालिकाओं के गत वर्ष के शाला परिणाम व प्राचार्य निशा अजमेरा की शाला समय से आधे घंटे पुर्व आने की सराहना करते हुए बालिकाओं से कहा कि इस वर्ष विद्यालय को जिले के मानचित्र पर अग्रिम ले जाने का संकल्प याद दिलाया।

कार्यक्रम में अभिलाषा भाटी, अभिलाषा खेमका,उषा सैनी, तरुणा धेतरवाल,मन्जु सोनी, जमना शर्मा, ओम प्रकाश चांवरिया, विद्याधर शिवरान, राजेश कस्वा, संगीता सिंधी, मंजु जांगीड़, सुभाष शर्मा,राज कंवर,राम सिंह सीहाग, सुशीला देवी, विधा गढ़वाल, पवन मोदी आदि ने सहभागिता दी। प्रजापति ने सम्बोधन के अन्त में बालिका शिक्षा प्रेरणा की स्वरचित कविता छुटगी पढ़ाई रे बाबल कठै परणाई रे, नौकरानी समझै पराई रे। की सीख से पढ़ाई नहीं छोड़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम समापन परआरती सामौर ने आगंतुकों का स्वागत धन्यवाद सम्बोधन सहित सफल संचालन किया।

Related Articles