अग्रेजी माध्यम विद्यालय गौरीर के मुख्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास समारोह आयोजित
चौधरी नेतराम जी को की श्रद्धांजलि अर्पित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह चौधरी की 44 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 8 फरवरी को गांव गोरीर में उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोरीर के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर थी। समारोह की अध्यक्षता आलोक बेनीवाल पूर्व विधायक शाहपुरा ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुनील जयसिंह मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, सुनीता पायल, कमला दौराता, पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ महाराज, पूर्व जिला पार्षद जोगेंद्र मान, डॉ रामानंद शर्मा, प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव, प्रदीप शर्मा, भाजपा मेंहाडा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रभु राजोता, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ताराचंद सैनी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रणव कुमार, राजवती, एसीबीओ सनोज मांन, वीरेंद्र अवाना, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, नरेंद्र यादव, गोपाल, प्रेम, प्रिंसिपल राजेश जांगिड़, सत्य प्रकाश मान, पूर्व प्रिंसिपल बंशीधर जोरासिया थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी चौधरी नेतराम सिंह के नाम पर प्रवेश द्वार की नींव भी रखी गई। नीव की पूजा अर्चना पंडित जितेंद्र मिश्रा ने करवाई।
स्वागत भाषण प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा ने दिया। तथा विद्यालय की वर्ष भर की गति विधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूनम धर्मपाल ने कहा की शहीद हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं उन्होंने किन परिस्थितियों में देश को आजाद करवाया था यह हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए हमें हमेशा शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उसके उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ।
आलोक बेनीवाल ने कहा कि आज हम शहीदों की बदौलत ही स्वतंत्र हैं मेरे नाना जी चौधरी नेतराम सिंह ने किन परिस्थितियों में काम किया था यह आप सबको शायद मालूम नहीं होगा उस समय देश गुलाम था तथा बोलने तक की स्वतंत्रता नहीं थी उन्होंने जागीरदारी प्रथा का कट्टर विरोध किया था तथा महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया था उन्होंने सर्वप्रथम मेरी माता कमला बेनीवाल को पढ़ा लिखा कर इस योग्य बनाया था कि उन्होंने राज्यपाल जैसे सर्वोच्च पद को सुभाषित किया।
इस अवसर पर अध्यापक अमरजीत सिंह ने नेतराम जी के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। समारोह को मेंहाड़ा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रभु राजोता, चीफ इंजीनियर सुनील जय सिंह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेंद्र बडेसरा व अध्यापक गुलझारी लाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नेतराम जी के जीवन चरित्र पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया विद्यालय में वर्ष भर की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र तथा अध्यापकों को भी विद्यालय समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नीरज मांन, दयानंद, भागचंद, विद्याधर योगी, भागू राम, उप सरपंच जूगतीराम, सत्यवीर मांन, राजू राजमल बोहरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।