अस्पताल में खड़ी कार में लगी आग:डॉक्टर ने स्टार्ट किया तो बैटरी में हुआ शॉर्ट सर्किट, समय रहते उतरने से बची जान
अस्पताल में खड़ी कार में लगी आग:डॉक्टर ने स्टार्ट किया तो बैटरी में हुआ शॉर्ट सर्किट, समय रहते उतरने से बची जान

कोटा : कोटा के रामगंज मंडी स्थित सुकेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की कार में भीषण आग लग गई। डॉ. केशव गुप्ता जब अपनी कार स्टार्ट करने लगे, तब बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। इसके बाद कुछ ही पल में कार पूरी तरह से जल गई। डॉक्टर समय रहते कार से उतर गए, जिससे उनकी जान बच गई।
कार में लगी आ से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने दो एंटी-फायर स्प्रे टैंक का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कर्मचारियों और मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। अंततः रामगंज मंडी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।