मेंहाडा में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में खेड़ला ने पंजाब को 3 गोल से हराकर जीता खिताब
मेंहाडा में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में खेड़ला ने पंजाब को 3 गोल से हराकर जीता खिताब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर युवा मंडल मेंहाडा गुर्जरवास के सौजन्य 4 फरवरी से चल रही 27 वीं विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार 8 फरवरी को समापन हुआ। प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला पंजाब वर्सेज खेड़ला की टीम के बीच हुआ। जिसमें खेड़ला की टीम ने पंजाब की टीम को 3 तीन गोल से हराकर विजय हासिल की। विजेता टीम को 81 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी था उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर 1600 मीटर 400 मीटर व 100 मीटर की पुरुष दौड़ का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सुनील दायमा, सुरेंद्र दायमा, विक्रम दायमा, सतीश, मोहित, योगेश, संकेत, छोटेलाल, सुवा राम, विजय, गुरदयाल, राहुल, विजय, राहुल गुर्जर, अवकाश, कोच प्रकाश अवाना, कोच विक्रम दायमा सहित नवयुवक मंडल के सभी सदस्य व अनेक ग्रामीण मौजूद थे।