खबर का हुआ तुरंत असर : खबर छपते ही हरकत में आया विभाग, टंकियों की सफाई की
खबर का हुआ तुरंत असर : खबर छपते ही हरकत में आया विभाग, टंकियों की सफाई की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में जलदाय विभाग द्वारा घर-घर पानी की सप्लाई की जाती है यह लाइन बास मोहल्ले में दो-तीन जगह टूटी हुई है जिसके कारण इस लाइन में पूरा गंदा पानी चला जाता है तथा यह गंदा पानी सप्लाई में मिलकर घरों में आता है जिसके कारण ग्रामीण लोग घरों में गंदा पानी पीने को विवश है यही नहीं ग्राम में जो मुख्य टैंक है इसकी सफाई भी लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने की थी। इसके बाद में आज तक विभाग द्वारा इसकी एक बार भी सफाई नहीं करवाई गई है। यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होते ही जलदाय विभाग हरकत में आया तथा उन्होंने अपनी पूरी टीम को भेज कर इस टंकी की सफाई करवाई। इसके लिए ग्रामीणों ने पत्रकार अनिल शर्मा तथा समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया है।