[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में जनवादी नौजवान महासभा की आक्रोश रैली:बोले- बिना शर्त युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, सरकार से युवा और किसान परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में जनवादी नौजवान महासभा की आक्रोश रैली:बोले- बिना शर्त युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, सरकार से युवा और किसान परेशान

सीकर में जनवादी नौजवान महासभा की आक्रोश रैली:बोले- बिना शर्त युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, सरकार से युवा और किसान परेशान

सीकर : भारत की जनवादी नौजवान सभा DYFI सीकर की ओर से अनेक मांगों को लेकर शहर में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली ढाका भवन से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड, कोर्ट रोड होते हुए धोद रोड स्थित कार्यालय पहुंची। रैली में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन करते हुए युवा।
प्रदर्शन करते हुए युवा।

बेरोजगारी भत्ता देने की मांग

एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ व डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत भींचर ने बताया कि राज्य सरकार ने सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला रद्द कर दिया है जो उचित नहीं है। राज्य सरकार प्रदेश के सभी संभाग व जिलों को पुनः बहाल करे। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। बेरोजगारों के बिना कोई शर्त के समय पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती निकालकर स्थाई नियुक्तियां दी जाएं।

आक्रोश रैली निकालते हुए युवा।
आक्रोश रैली निकालते हुए युवा।

सरकार से युवा, किसान और आमजन परेशान

जाखड़ ने कहा कि प्रदेश की सरकार से युवा, किसान व आमजन परेशान है। नीमकाथाना को भौगोलिक आधार पर जिला बनाया गया था। साथ ही शेखावाटी अंचल में बढ़ते जन घनत्व एवं विकास को आगे बढ़ाने के लिए सीकर को संभाग बनाया गया। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने सीकर की जनता के हक को छीनते हुए नीमकाथाना को जिला व सीकर संभाग के आदेश को निरस्त कर दिया।

Related Articles