सीकर में पंजीयन विभाग की कार्रवाई:लाखों का टैक्स बकाया था, जमा नहीं कराने पर नीलाम होंगी प्रॉपर्टी
सीकर में पंजीयन विभाग की कार्रवाई:लाखों का टैक्स बकाया था, जमा नहीं कराने पर नीलाम होंगी प्रॉपर्टी

सीकर : सालों से स्टांप ड्यूटी, सरचार्ज की राशि नहीं चुकाने वालों पर पंजीयन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीकर शहर में आज विभाग की टीम ने नवलगढ़, पिपराली रोड और फतेहपुर रोड पर कार्रवाई की गई। जहां कई दुकानें, कॉम्प्लेक्स व फ्लैट्स सीज कर उनके बाहर नोटिस चस्पा किए गए।

शिक्षण संस्थान पर 34 लाख बकाया
सब रजिस्ट्रार सत्यवीर सिंह ने बताया कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में बकाया वसूली पर एमनेस्टी स्कीम चल रही है। दो बार नोटिस जारी करने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करवाई जा रही है। उनकी संपत्तियों पर कुर्की की जा रही है। आज विभाग की टीम ने सीकर में अनेक जगहों पर कार्रवाई की। विभाग को कुल 25 कुर्की के वारंट प्राप्त हुए थे जिसके बाद कार्रवाई की गई। 4 प्रकरणों में राशि जमा कराई गई।
नोजगे शिक्षा संस्थान पर 34 लाख रुपए बकाया है। राशि जमा नहीं होने पर अगले सप्ताह है कुर्की की जाएगी। यदि इसके बाद भी मालिक बकाया राशि जमा नहीं करवाता है तो प्रॉपटी की नीलामी की जाएगी। नीलामी कि राशि से राजस्व वसूला जाएगा। स्टांप ड्यूटी संपत्ति मालिकों ने प्रॉपर्टी के गलत दस्तावेज पेश कर बचाई थी। लेकिन जब विभाग ने जांच की तब इसके बारे में पता चला।