राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनू की मासिक बैठक 10 फरवरी को
राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनू की मासिक बैठक 10 फरवरी को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक दिनांक दस फरवरी सुबह ग्याहर बजें शहीद करनी राम रामदेव पार्क कोर्ट सर्किल के पास की जावेगी। बैठक मे दिव्यांग कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर फॉर्म तैयार किया जाएंगे। संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा ने अपील की जिस दिव्यांग भाई बहन व विधवा महिलाओ के पैशन व किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो बैठक में भाग लेकर समाधान करवा सकता है।