[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर मे दो दिवसीव रामायण का अखंड पाठ और भजन कीर्तन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर मे दो दिवसीव रामायण का अखंड पाठ और भजन कीर्तन

सीतसर मे दो दिवसीव रामायण का अखंड पाठ और भजन कीर्तन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़

झुंझुनूं : निकटवर्ती सीतसर गांव मे सीतसर बालाजी धाम मन्दिर मे 10 और 11 फरवरी को दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत रामायण का अखंड पाठ होगा। दूसरे दिन भर प्रशिद्ध धार्मिक कलाकारों द्वारा सीतसर बालाजी का भजन और कीर्तन होगा मन्दिर समिति के इंजीनियर रवि पारीक ने बताया की मन्दिर के महंत पुजारी पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मे दोनों दिन के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे और बालाजी की ज्योत के समक्ष बैठे रहेंगे रामायण के अखंड पाठ मे मुख्य रूप से हरिराम बुढ़ानीय, मंगेज चावला, अंकित शर्मा, अभिषेक कुमार, विकास पारीक, नीकु पारीक, चीकू पारीक, आलोक पारीक, रमेश पारीक ढुलानिया, नरेन्द्र काँसुजिया, नरेन्द भाम्भू, नरेन्द्र कुमार पूरा की ढाणी, राजेश बुधनिया, प्रमोद कुमार, मदन लाल शर्मा सहित अनेके महिलाओ और गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।

Related Articles