[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में जमीन नामांतरण पर विवाद:तहसीलदार पर पक्षपात का लगाया आरोप, धरने की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में जमीन नामांतरण पर विवाद:तहसीलदार पर पक्षपात का लगाया आरोप, धरने की दी चेतावनी

उदयपुरवाटी में जमीन नामांतरण पर विवाद:तहसीलदार पर पक्षपात का लगाया आरोप, धरने की दी चेतावनी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के मणकसास गांव में नामांतरण विवाद में ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। विवाद नामांतरण संख्या 1445 को लेकर है, जिसको लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि जानबूझकर तस्दीक नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि तहसीलदार और सरपंच मिलकर पक्षपात कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व पंच पूजा कुमावत, पूर्व उप सरपंच जगदीश प्रसाद समेत कैलाश नायक, विनोद कुमार, लक्ष्मी देवी, छोटूराम और सुभाष मीणा ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।

इस मामले में तहसीलदार रजनी यादव का कहना है कि यह जमीन विवाद लंबे समय से न्यायालय में चल रहा है। पहले इस जमीन पर स्टे था, लेकिन अब रोक हटने के बाद पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है। पटवारी की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles