श्रीयादे माटी कला बोर्ड:प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
श्रीयादे माटी कला बोर्ड:प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

चिड़ावा : श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार के द्वारा चिड़ावा शहर में लोहिया स्कूल के पास आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हुआ। यह शिविर माटी कला कामगारों, दस्तकारो को इलेक्ट्रिक मोटर व्हील का प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित किया गया था। यह शिविर सूंडाराम कुमावत के घर 27 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किया गया। जिसमें जिले के लॉटरी सिस्टम निकले हुए 30 प्रशिक्षारथीयो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया सभी प्रशिक्षणर्थियों का माला पहनकर अभिनंदन व स्वागत किया गया l समारोह का संचालन नगर मंडल मंत्री राजेश वर्मा ने किया lसमापन समारोह पर आयोजित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महामंत्री चिड़ावा मदन डारा ने की व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएल वर्मा अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा, पवन शर्मा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कुमावत, हेमंत, शिवकुमार, संजय सिंगाठिया, ऋषिकेश, सुंडाराम, निखिल, लक्ष्मण, सुरेंद्र, गोपीराम, राधेश्याम, रामचंद्र आदि समाज के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।