महिलाओं के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ
महिलाओं के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ

चिड़ावा : राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क महिला आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के तहत आज चिड़ावा में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एम्स कंप्यूटर सेंटर में नए बैच का शुभारंभकिया गया। इस अवसर पर महिलाओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदनलाल डारा, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा डॉक्टर बी एल वर्मा, मनोहर लाल, कमल खंडेलिया, संजय पुजारी, सुनील कुमार, संजय वर्मा, मनीष वर्मा, अनीता वर्मा आदि उपस्थित रहे।