[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मक्का और मदीना की यात्रा करेंगे छोटे बच्चे और बच्ची इरम और अब्बान ‌ अपने दादा के साथ हुए रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मक्का और मदीना की यात्रा करेंगे छोटे बच्चे और बच्ची इरम और अब्बान ‌ अपने दादा के साथ हुए रवाना

मक्का और मदीना की यात्रा करेंगे छोटे बच्चे और बच्ची इरम और अब्बान ‌ अपने दादा के साथ हुए रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर वार्ड 37के निवासी इस्माइल सब्जिफ़रोज़ व पांच साल की पोती इरम और पांच साल के पोते अब्बान के साथ उमरा हज के लिए अपने बेटे -बहू के साथ रवाना हुए।बच्चो की ख़ुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता! छोटी उम्र मै उमरा हज एक मुस्लिम के लिए बहुत बड़ी बात है! बच्चो ने बताया हम मुल्क के लीऐ दुआ करेंगे और हमारा हिंदुस्तान खूब तरक्की करे यह उम्मीद लेकर उमराह के लिए जारहे है! मक्का मदीना मुस्लिम समाज का सबसे पवित्र स्थान है उमराह हज से मन और शरीर आत्मा को शांति मिलती है।मक्का मदीना की यात्रा पर जाने वाले हाजियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने‌ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ‌ पूर्व पार्षद सलीम गौरी, बाबू टेलर, सलीम सब्जी फिरोस, इस्माइल सब्ज़ीफरोस आदि उपस्थित रहे। और देश दुनिया के लिए अमन चैन की दुआओं के लिए कहा।

Related Articles