मधुमक्खियों के हमले से 5 लोग घायल:ओजटू गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास की घटना
मधुमक्खियों के हमले से 5 लोग घायल:ओजटू गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास की घटना

चिड़ावा : चिड़ावा में ओजटू गांव के पंचायत भवन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में 5 लोग घायल हो गए। घायलों में सौरभ, सरिता, सरोज और पूजा शामिल हैं। सभी घायल ओजटू के निवासी हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को चिड़ावा के सरकारी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।