अधिकारियों की आ ई डी मैप नहीं होने से हो रहे हैं युवा परेशान
अधिकारियों की आ ई डी मैप नहीं होने से हो रहे हैं युवा परेशान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी तहसील पूर्व में नीम का थाना जिले में चली गई थी अब भाजपा सरकार ने वापस इसको झुंझुनूं जिले में कर दिया है तथा नीम का थाना को जिला हटा दिया है जिसके कारण अधिकारियों की आईडी मैपिंग नहीं हो पा रही है जिसके लिए युवा अपने मूल निवास जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं इन दिनों कई भर्तियां निकली हुई है तथा उनके मूल निवास जाति प्रमाण पत्र न बनने के कारण वो दर-दर भटक रहे हैं युवाओं का कहना है कि राज्य सरकार को तुरंत ही अधिकारियों की आईडी को मैपिंग करना चाहिए ताकि उनके मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र समय पर बन सके तथा वो भरतीयो के आवेदन कर सके इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।