अरड़ावता में पानी की टंकी पर चढ़े लोग:रास्ता बंद करने का किया विरोध, महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम, नायब तहसीलदार ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
अरड़ावता में पानी की टंकी पर चढ़े लोग:रास्ता बंद करने का किया विरोध, महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम, नायब तहसीलदार ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र के अरड़ावता गांव में नारी गांव की ओर जाने वाले एक मार्ग को अतिक्रमण कर बंद कर दिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर 3 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
टंकी पर चढ़कर विरोध जताने वाले विक्रम ओला, नरेश ओला, जलेसिंह ओला, रोशन देवी, सुनील ओला, राजमति और सावित्री सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह रास्ता कई किसानों के खेतों तक जाने का एकमात्र मार्ग है, जिसके बंद होने से उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन को और तेज कर दिया। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के तीन घंटे बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद 2 बजे नायब तहसीलदार बलबीर सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश की। जिसमें तहसीलदार ने कहा कि जल्द ही जांच के बाद रास्ता खुलवा दिया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी और रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966549


