[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑनलाइन गिरदावरी ने पटवारियों के बढ़ाई परेशानी:लोकेशन एरिया घटाया; खेतों के अंदर घुसकर करनी पड़ रही गिरदावरी, ताराबंदी से आ रही है दिक्कत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑनलाइन गिरदावरी ने पटवारियों के बढ़ाई परेशानी:लोकेशन एरिया घटाया; खेतों के अंदर घुसकर करनी पड़ रही गिरदावरी, ताराबंदी से आ रही है दिक्कत

ऑनलाइन गिरदावरी ने पटवारियों के बढ़ाई परेशानी:लोकेशन एरिया घटाया; खेतों के अंदर घुसकर करनी पड़ रही गिरदावरी, ताराबंदी से आ रही है दिक्कत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : पटवारियों को ऑनलाइन गिरदावरी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोकेशन का एरिया घटाने से गिरदावरी नहीं हो पा रही है। खेत में घुसकर ही गिरदावरी करनी पड़ रही है। लेकिन खेतों के ताराबंदी होने से पटवारियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

पटवारियों का कहना है कि अधिकांश खेतों के तारबंदी हो चुकी हैं। अनेक किसानों ने खेत का गेट बनाकर ताला भी लगा दिया, ऐसे में खेत में घुसकर गिरदावरी करना मुश्किल हो रहा है। पहले खेत से दूर की लोकेशन से भी गिरदावरी हो जाती थी, अब ऐप का लोकेशन क्षेत्र घटाकर करीब बीस मीटर कर दिया गया है।

अब ऐसा कर दिया कि खेत में घुसने पर ही गिरदावरी हो सकती है। पहले बाहर से भी फोटो खींच लेते थे। नई व्यवस्था के कारण अब ऐप गिरदावरी नहीं हो पा रही है। ऐप भी सही से काम नहीं करता है। लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करने में महिला पटवारियों को सुरक्षा की दिक्कतें आ रही हैं। ऐप खुलने में समय लगता है। ऐप में कुआं, रास्ता या गैर-मुमकिन खसरों की जानकारी अपडेट नहीं है। इस कारण गिरदावरी ऐप से यह कार्य नहीं हो पा रहा है।

झुंझुनूं पटवार संघ के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि गिरदावरी को लेकर कई तरह की परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है। लोकेशन एरिया भी घटा दिया। खेतों के अंदर घुसना पड़ रहा है। विभाग के उच्चाधिकारियों को ऐप में हो रही तकनीकी खामी से अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

Related Articles