टांई के प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र पर दो माह से नहीं है दवाईयां उपलब्ध
टांई के प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र पर दो माह से नहीं है दवाईयां उपलब्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं ग्राम टांई के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले ढेड साल से चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है। वहीं अब टांई हॉस्पिटल मे चिकित्सा अधिकारी नहीं होने की वजह से व मौजूदा चिकित्सा स्टॉफ की आपस मे कहा सुनी व मनमुटाव होने की वजह से कोई भी चिकित्साकर्मी झुंझुनूं से दवाई लाने को तैयार नहीं है। टांई हॉस्पिटल के चिकित्साकर्मी मुख्यालय से दवाई लाने की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे है जिसकी वजह से टांई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दो माह के लगभग से मरीजों को खांसी, शुगर व एंटीबाइटीक दवाईया उपलब्ध नहीं हो पा रही है व मरीजों को 30 से 40 किलोमीटर दूर झुंझुनूं या चूरू जाना पड़ रहा है। टांई के आरटीआई कार्यकर्त्ता अमानत अली ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर टांई हॉस्पिटल मे अविलम्ब दवाई उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसबारे मे बीसीएमओ मंडावा डॉक्टर संजीव कुमार कुलहरी का कहना है कि फार्मासिस्ट तो कहता है क़ी मै तो नहीं लाऊंगा व स्टॉफ कहता है कि हमारा काम नहीं है मैंने सीएमएचओ साहब को अवगत करवा दिया है।