सिंघाना सीएचसी का आरसीएचओ ने किया निरीक्षण:ओपीडी और वार्डों का लिया जायजा, कमियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
सिंघाना सीएचसी का आरसीएचओ ने किया निरीक्षण:ओपीडी और वार्डों का लिया जायजा, कमियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

सिंघाना : सिंघाना की सीएचसी में बुधवार को आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर कमियां सामने आईं। युवीन ऑनलाइन पोर्टल पर टीकाकरण की इंट्री कम पाई गई, जिस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। साथ ही अन्य क्षेत्रों से आए लाभार्थियों को टीकाकरण से मना करने की शिकायत पर संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
आरसीएचओ ने अस्पताल में कम संस्थागत प्रसव की संख्या पर गंभीर चिंता जताई। प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सैनी को प्रसव केस बढ़ाने और मरीजों को अन्यत्र रेफर न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग अधिकारी प्रदीप यादव के साथ ओपीडी, आईपीडी, महिला वार्ड और इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया गया। अस्पताल में चल रहे परिवार नियोजन शिविर का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद बीसीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण कर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. दूलीचंद, प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सैनी, प्रदीप कुमार, जयंत कुमार, मुकेश पारीक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर किया गया।