डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया:एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, 8 को दो घंटे का पेन डाउन रखेंगे
डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया:एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, 8 को दो घंटे का पेन डाउन रखेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बाडमेर के सेड़वा एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजकीय बीडीके अस्पताल में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने अस्पताल में एकत्रित होकर नारे लगाए। इस दौरान ओपीडी एवं आपातकालीन सेवाएं निरंतर जारी रखी गई । अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला अफजाई करने की बजाय मान-मर्दन करने से स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल टूटा है। राज्य अरिसदा के आह्वान पर प्रदेशभर के चिकित्सक एसडीएम पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर निरंतर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। चिकित्सक मरीजों की पीड़ा को देखते हुए गांधीवादी तरीका अपना रहें हैं। अरिसदा अध्यक्ष डॉ जब्बार ने बताया कि राज्य अरिसदा के आह्वान पर 7 फरवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। उसके बाद 8 फरवरी को दो घंटे ओपीडी पेन डाउन रखकर प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान डॉक्टर राजेन्द्र ढाका, विजेंद्र, सुरेश, राजेश, प्रमोद तेतरवाल, प्यारेलाल, राहुल चौधरी, पूजा, प्रतिभा, मधु, चंपा, प्रियंका, पुष्पा, अनीता, अरविंद, सुशील, अनीश, जावेद, सलीम, दीपक, इकराज, रामस्वरूप, राजेन्द्र, राजीव, नितेश, सुनीता, सारिका, प्रमोद, आकांक्षा, सोनिया, प्रियंका कस्वां, राहुल समेत अनेक डॉक्टर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।