नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग:37 दिनों से जारी क्रमिक अनशन, सांसद अमराराम ने कहा- जनता के संघर्ष की होगी जीत
नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग:37 दिनों से जारी क्रमिक अनशन, सांसद अमराराम ने कहा- जनता के संघर्ष की होगी जीत

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 37वें दिन भी जारी है। साथ ही अभिभावक संघ भी पिछले 36 दिनों से कोर्ट कैंपस में धरने पर बैठा है। इस बीच आज सीकर के सांसद कामरेड अमराराम धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन का समर्थन करते हुए जिला एवं संभाग की बहाली की मांग की।
धरना स्थल पर पहुंचे सांसद अमराराम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेषता के चलते नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को समाप्त किया गया है। उन्होंने इस फैसले को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि जनता इसका हिसाब ब्याज समेत चुकाएगी। सांसद ने आरोप लगाया कि शेखावाटी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
उन्होंने बताया कि नीमकाथाना जिला सभी मापदंडों को पूरा करता था, फिर भी सरकार ने राजनीतिक कारणों से इसे समाप्त कर दिया। सांसद ने विश्वास जताया कि अंत में जनता के संघर्ष की जीत होगी और सरकार को झुकना पड़ेगा।