संतोषी माता का जागरण हवन एवं मेला संपन्न
संतोषी माता का जागरण हवन एवं मेला संपन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम बाँसियाल स्थित संतोषी माता धाम के स्थापना दिवस पर धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए जिसमें शकुंतला देवी द्वारा अखंड दीप का प्रचलन किया गया तथा रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई 5 फरवरी को प्रातः काल हवन का आयोजन आचार्य विक्रम शास्त्री और पंडित मुरारी लाल शर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर मुख्य यजमान कैप्टन पूर्ण सिंह व कप्तान महेंद्र सिंह पत्नी राजवीर सिंह शेखावत पवन कौशिक प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कन्या भोजन करवाया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दिन भर मेला लगा तथा कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित हुई,जिसमें गांव के तथा आसपास के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कैप्टन सवाई सिंह, महावीर सिंह, ओमपाल सिंह, रामपाल सिंह, सूबेदार मनजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, प्रवीण सिंह, परमजीत सिंह सहित अनेक लोक उपस्थित थे।