बिसाऊ बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के ठहराव की फिर उठी मांग
दुकानदारों ने जताया विरोध, कहा—सभी सुविधाएं होते हुए भी बसें बाईपास से गुजर रहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के बस स्टैंड पर चूरू और झुंझुनू डिपो की रोडवेज बसों के नहीं रुकने से स्थानीय दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। रविवार दोपहर दुकानदारों ने फिर से विरोध जताते हुए कहा कि बस स्टैंड के अंदर यात्रियों के बैठने, प्रतीक्षालय, पानी व टॉयलेट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, फिर भी रोडवेज बसें सीधे बाईपास मार्ग से गुजर जाती हैं।
स्थानीय दुकानदार रमेश धौलपुरिया ने बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम में बाईपास पर यात्रियों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं मुकेश पडिहार ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पहले भी संघर्ष किया गया था, लेकिन राजनीतिक कारणों से आंदोलन को दबा दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी एक-दो दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मुलाकात करेगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान रमेश धौलपुरिया, राकेश स्वामी, युनुस खान, किशन स्वामी, राजेंद्र बेनिवाल, साजिद, जितु चौहान, रोहिताश, शक्ति सिंह, संदीप जोशी, गणेश सैनी और कमल सैनी सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।