[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों से आमजन परेशान:नीमकाथाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों से आमजन परेशान:नीमकाथाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों से आमजन परेशान:नीमकाथाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की समस्या से आमजन परेशान हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेता जेपी लोढ़ा के अनुसार, क्षेत्र में रोजाना 1700 से 2000 ट्रक और ट्रेलर का आवागमन होता है, जिनमें से आधे से अधिक वाहन अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग में संलिप्त हैं।

नगर अध्यक्ष इंद्राज सैनी ने एक गंभीर घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 23 अप्रैल को एक ओवरलोड ट्रेलर पुलिस जीप पर पलट गया था, जिसमें पाटन थाने के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इनमें हेड कांस्टेबल शीशराम और कांस्टेबल भवरलाल व महिपाल शामिल थे। उन्होंने बताया कि अब तक ओवरलोड वाहनों की वजह से 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन केवल दिखावे के लिए कुछ वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है। इस अवैध गतिविधियों से सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं लगातार जारी हैं। कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles