नीमकाथाना के चीपलाटा में वार्षिकोत्सव:स्कूल को भामाशाहों ने 2 लाख की मदद, सीसीटीवी और प्रोजेक्टर जैसी मिलेंगी सुविधाएं
नीमकाथाना के चीपलाटा में वार्षिकोत्सव:स्कूल को भामाशाहों ने 2 लाख की मदद, सीसीटीवी और प्रोजेक्टर जैसी मिलेंगी सुविधाएं
नीमकाथाना : नीमकाथाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीपलाटा में आयोजित वार्षिक उत्सव में भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। पंचायत समिति अजीतगढ़ के प्रधान शंकर लाल यादव की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। भामाशाह महिपाल सिंह तंवर ने पानी की टंकी, ट्यूबवेल और 11 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की। किशन सिंह तंवर ने 75 हजार रुपये के सीसीटीवी कैमरे लगवाने का वादा किया। झाबर सिंह रोहतान ने 55 हजार रुपये का प्रोजेक्टर दान किया। मुकेश और मनोज मित्तल ने अपने पिता की याद में 40 हजार रुपये का वाटर कूलर देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विमलेश शर्मा ने स्टेज पर मां सरस्वती का मंदिर बनवाने की घोषणा की, जबकि मालू राम मीना और ज्ञान सरोवर माध्यमिक विद्यालय ने 51-51 सौ रुपये का योगदान दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डिजिटल घड़ी देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि शंकर लाल यादव ने विद्यालय की व्यवस्था की सराहना करते हुए स्कूल भवन की रंगाई-पुताई करवाने का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार मीना ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।