खेतड़ी में विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज:10 टीमों की भागीदारी, विजेता को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार का इनाम
खेतड़ी में विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज:10 टीमों की भागीदारी, विजेता को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार का इनाम

खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में शनिवार को विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि और पार्षद लीलाधर सैनी ने अध्यक्ष के रूप में फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में गीता सैनी ने ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में खेल सुविधाओं की कमी से प्रतिभाएं दब जाती हैं। उन्होंने युवाओं के मोबाइल की लत और अपराध की ओर बढ़ते कदमों पर चिंता जताते हुए सरकार से गांव-गांव में खेल सुविधाएं विकसित करने का आग्रह किया।
टूर्नामेंट के पहले मैच में खेतड़ी क्लब ने सिंघाना की टीम को सात विकेट से हराया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में लक्ष्मण सैनी, वेणीशंकर सैनी, महेश सैनी, अमित सैनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।