IPS प्रशांत किरण सीकर के नए सीओ सिटी:रोशन मीणा का नीमकाथाना ट्रांसफर,राजवीर यादव को SDM लगाया
IPS प्रशांत किरण सीकर के नए सीओ सिटी:रोशन मीणा का नीमकाथाना ट्रांसफर,राजवीर यादव को SDM लगाया
सीकर : बीती देर रात प्रदेश के प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल हुआ है। IAS,IPS,IFS,RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है। इनमें सीकर से भी कुछ अधिकारियों का तबादला हुआ है। वहीं कुछ को सीकर जिले में पोस्टिंग दी गई है।
सीकर में सीओ सिटी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे आईपीएस शाहीन सी का तबादला अब पुलिस उपायुक्त(यातायात),पुलिस आयुक्तालय जयपुर कर दिया गया है। उनकी जगह अब प्रशांत किरण को सीओ सिटी लगाया गया है। इससे पहले प्रशांत किरण सीकर पुलिस रेंज कार्यालय में लीव रिजर्व पर थे। रोशन मीणा को जयपुर से सहायक पुलिस अधीक्षक,वृत नीमकाथाना के पद पर लगाया गया है।
वहीं सीकर के नीमकाथाना में राजवीर यादव को एसडीएम लगाया गया है। इससे पहले वह नेछवा एसडीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अनिल कुमार – II को भू-प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी के पद पर लगाया गया है।