आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत:6 दिन से जयपुर में चल रहा था इलाज, ग्रामीणों ने प्रशासन से समाधान की मांग
आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत:6 दिन से जयपुर में चल रहा था इलाज, ग्रामीणों ने प्रशासन से समाधान की मांग

फतेहपुर : फतेहपुर में 6 दिन पहले आवारा सांड के हमले में गंभीर घायल हुए बुजुर्ग की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 25 जनवरी को सुबह की है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी रतनलाल चाकलान (83) मंदिर के पास खड़े थे। इस दौरान अचानक एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल को फतेहपुर के धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें सीकर रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

फतेहपुर में आवारा सांडों के हमले से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है।