[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

12 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार:लूट, डकैती और NDPS सहित कई आपराधिक मामले दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

12 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार:लूट, डकैती और NDPS सहित कई आपराधिक मामले दर्ज

12 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार:लूट, डकैती और NDPS सहित कई आपराधिक मामले दर्ज

सीकर : सीकर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, मारपीट, डकैती के मामले दर्ज हैं।

पुलिस की हिरासत में आरोपी।
पुलिस की हिरासत में आरोपी।

एसपी भुवन भूषण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार जिलेभर में वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान चलाया गया है। जिसके तहत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए 52 टीमें बनाई गई है जिसमें 260 पुलिसकर्मी अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।

एसपी ने बताया- यह कार्रवाई जिलेभर में 15 फरवरी तक चलेगी जिसमें अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद कर रही है। फिलहाल अभी जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles