SBI का एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश:14 लाख से ज्यादा रुपए थे, बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा
SBI का एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश:14 लाख से ज्यादा रुपए थे, बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा

सीकर : खाटूश्यामजी में बदमाश ATM उखाड़कर ले गए। एटीएम में 14 लाख से ज्यादा थे। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही है।

घटना बाय गांव में टंकी स्टैंड के पास की है। देर रात 5 से 6 लुटेरों गाड़ी से SBI एटीएम में पहुंचे। गाड़ी से एटीएम को उखाड़कर ले गए। लुटेरों ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिए। खाटूश्यामजी थाना इंचार्ज पवन कुमार चौबे ने बताया- घटना के वक्त एटीएम में 14 लाख से ज्यादा की राशि थी।