मेडिकल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रतनगढ़ सीएमएचओ टीम की शानदार जीत
डॉ इदरीस बने मैन ऑफ दा सीरीज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू :जिला मुख्यालय पर स्थित सेठाणी के जोहडा सरदारशहर रोड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चार दिवसय मेंच आज फाइनल मैच हुआ ए सी एम एच ओ डॉ अहसान गोरी ने बताया कि मेडिकल प्रीमियर लीग में रतनगढ़ सी एम एच ओ टीम की शानदार जीत चूरू पि डी यूं मेडिकल कॉलेज को 11 ओवर से हराया, डॉ. इदरिश बने मैन ऑफ द सीरीज रहे। चूरू के सेठाणी जोहड़ में आयोजित मेडिकल प्रीमियर लीग का रोमांचक फाइनल मुकाबला रतनगढ़ सीएमएचओ की टीम ने जीत लिया। चूरू मेडिकल कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले ब बल्ले बाजी करते हुए 12 ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में रतनगढ़ सीएमएचओ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मुमताज अली ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं मेडिकल क्षेत्र के कर्मचारियों को तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक है। विजेता टीम के कप्तान संग्राम सिंह को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
जबकि उपविजेता टीम को 5100 रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। डॉ. इदरिश खान को मैन ऑफ द सीरीज और रंजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. मनोहर भाटिया, मेडिकल कॉलेज के डिप्टी प्रिंसिपल डॉ. गजेंद्र सक्सेना और अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, डॉ अजय सिंह, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ अख्तर खान, डॉ पुष्पा खारड़िया, महम्मुद राणा, आसिफ खान विजन, समेत काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। भामाशाह व सहयोग कर्ताओं को भी सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, बल्लेबाज, कमेंटेटर और फोल्डर को भी सम्मानित किया गया। जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने डांस किया और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। सहयोग करता डॉ भारतेंद्र सिंह, मुकुल शर्मा, राजेश शर्मा, आशीष ढाका, आनंद शर्मा, शकील, ताराचंद सैनी, रंजीत लुगारिया, आदि। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अहसान गोरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।