मुर्गी फार्म का विरोध:जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की
मुर्गी फार्म का विरोध:जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की

झुंझुनूं : पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को हरीपुरा और काजड़ा ग्राम पंचायत के लोग जिला कलेक्टर से मिले। ज्ञापन सौंपकर पॉल्ट्री फार्म को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीचो- बीच अवैध तरीके से मुर्गा पोल्ट्री फार्म संचालित किया जा रहा है।
नियमों की भी अनदेखी की जा रही है। गंध से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नागवाण ने बताया कि मुर्गा पॉल्टी फॉर्म गांव के आबादी के पास चलाया जा रहा है।
पास में नवोदय विद्यालय भी है। अनुमति भी नहीं है। इसकी गंध से गांव में रहना मुश्किल हो गया है। हाल से बेहाल हो गया है। लोगां की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। गांव में गंभीर और संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
पहले भी फार्म के संचालक की मनमानी की शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इससे गांव के लोगों में गुस्सा है।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर फार्म को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संतोष काजड़ा, जयकुमार हरिपरु, जयसिंह, अमित, विनोद, रमेशचन्द्र शर्मा, जितेन्द्र सहित अनके ग्रामीण मौजूद रहे।