ठाठवाडी में जीरो वेस्ट प्लास्टिक का दिया संदेश
ठाठवाडी में जीरो वेस्ट प्लास्टिक का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम पंचायत ठाठवाडी के अटल सेवा केंद्र में पीरामल फाउंडेशन की ओर से ग्रामीणों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और वैकल्पिक तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही जागरूकता की शपथ दिलाई गई। पीरामल फाउंडेशन के फैलो दीपा सैनी व अर्चना ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा है। इसे कम करने के लिए मिलकर काम करना होगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इसके साथ ही, टीम ने स्वच्छता से जुड़े कई अहम संदेश दिए, जैसे कचरे का सही प्रबंधन, साफ-सफाई बनाए रखना और खुले में कचरा फेंकने से बचना। बैठक के बाद, सरपंच ने गांव में दीवार पर स्लोगन लिखवाया। यह दौरा न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि स्वच्छ और प्लास्टिक-मुक्त गांव बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी साबित हुआ। इस अवसर पर सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह, देशराज प्रजापत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।