विवाहिता को परेशान करने वाला गिरफ्तार:घर के बाहर कर रहा था हंगामा
विवाहिता को परेशान करने वाला गिरफ्तार:घर के बाहर कर रहा था हंगामा

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने एक शादीशुदा महिला को लगातार परेशान करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय गोदारा झुंझुनूं शहर के निकटवर्ती ग्राम सोती का रहने वाला है। आरोपी देर रात विवाहिता के घर पहुंचकर हंगामा कर रहा था। परिवार के लोगों को जान मारने की धमकी दे रहा था। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी एक विवाहिता को लगातार फोन पर परेशान कर रहा था। परिवार वालों द्वारा समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। बुधवार देर विवाहिता के परिवार को चेलेंज देते हुए उनके घर पहुंच गया। घर के बाहर खड़ा होकर हंगामा कर रहा था। विवाहिता व उसके परिवार के साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। विवाहिता को साथ भेजने की धमकी दे रहा था। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक को शांतिभंग में पकड़ा है। पीड़ित परिवार की ओर से रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।